Monday, September 30, 2019

कैप्टन आए शहर में गूँज उठा माहौल

नामांकन के आखिरी दिन दाखिल किये कैप्टन संधू ने आपने पत्र 
लुधियाना: 30 सितंबर 2019: (लुधियाना स्क्रीन टीम):: 
लुधियाना में आज का दिन अतिव्यस्त रहा। मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह आज शहर में थे। हर तरह बेहद सख्त सुरक्षा प्रबंध। हर तरफ लम्बे लम्बे जाम। हर तरफ बेहद भीड़। मिनी सचिवालय या नई कचहरी परिसर में दाखिल होना आसान नहीं था। मीडिया को भी काफी दिक्क्त हुई। वास्तव में आज उपचुनावों के मामले में नामांकन की आखिरी तारीख थी। 

दाखा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन संदीप संधू ने आखिरी दिन ही सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उपस्थित रहे। इस लिए यह एक वीवीआईपी नामांकन था। नामांकन के दौरान कांग्रेस वर्करों में काफी उत्साह देखा गया। उनके समर्थक ट्रैक्टरों पर भी सवार थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह करीब एक बजे के आसपास संदीप संधू के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे और नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद गुरु नानक भवन से निकल कर का काफिला वापिस चल पड़ा। कचहरी गेट के सामने पहुंचा तो काफिला रुक सा गया।  पायलट गाड़ी भारत नगर चौंक की तरफ यूटर्न ले गयी जबकि दूसरी  कचहरी  गेट की तरफ मुड़ने को हुई। स्थिति बहुत कन्फ्यूज़न की सी थी जो कुछ पल बानी भी रही। इसके बाद यह काफिला भारत नगर चौंक की तरफ मुड़ गया। 

गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र दाखा के उपचुनाव की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई थी। आज 30 सितंबर को नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन था। एक अक्टूबर से दस्तावेजों की जांच की जाएगी। तीन अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस तरह 21 अक्टूबर को दाखा सीट के लिए मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दाखा में कुल 220 पोलिंग स्टेशन हैं और मतदाताओं की संख्या 1 लाख 84 हजार 306 हैं। जबकि सर्विस मतदाताओं की संख्या रिकाॅर्ड में 780 दर्ज है। अब देखना है दाखा के  को पहनाते हैं विजय का ताज!

No comments:

Post a Comment

तेज़ी से बढ़ रहा पंजाब में भाजपा का दायरा, क्षेत्र और निशाने

Received on Saturday 4th October 2025 at 13:48 Regarding Students of Agriculture  एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन पंजाब के छात्रों से मिलकर न...