Sunday, September 29, 2019

ब्लॉगर्स मीट में ब्लॉगर्स ने चखे कई तरह के चॉकलेट केक्स

Sun, Sep 29, 2019 at 7:24 PM
शहर के फ़ूड ब्लागर्स ने की फ़ूड पर चर्चा 
लुधियाना: 29  सितंबर 2019: (विशाल//लुधियाना स्क्रीन)::

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही हमें खाने पीने की याद आ जाती है क्योंकि त्योहारों में कुछ खास खाने को दिल करता है और इसी तरह ही लुधियाना के बेलफ्रेंस बेकर्स एंड चॉकलेट सराभा नगर में ब्लॉगर्स मीट आयोजित की गई। जिसमे शहर के कुछ फ़ूड ब्लॉगर्स को वहाँ बुलाया गया। जिसमें ब्लॉगर्स ने वहाँ केक और बहुत सारी खाने पीने की डिशेज़ शेक्स को चखा। जिसमें सबसे अच्छी बेल्जियम चॉकलेट से तैयार चीजें उन्हें पसंद आई।चॉकलेट केक और तरह तरह के केक्स जोकि खाने में बहुत स्वादिष्ट तथा ताजगी से भरा थे आज के युग में बच्चे कुछ नया टेस्ट  करने को सोचते हैं। इस इवेंट को फ़ोकस मीडिया ने आयोजित किया था।वहाँ पहुंचे ब्लॉगर्स ने कहा कि शहर में इस तरह की चॉकलेट से तैयार चीजें बहुत कम मिलती है ये एक डिफरेंट कांसेप्ट है।सीईओ सतिंदर सिंह ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है कि हम लोगो के लिए कुछ डिफरेंट लेकर आए जो उन्हें जल्दी पसंद आए।  

No comments:

Post a Comment

तेज़ी से बढ़ रहा पंजाब में भाजपा का दायरा, क्षेत्र और निशाने

Received on Saturday 4th October 2025 at 13:48 Regarding Students of Agriculture  एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन पंजाब के छात्रों से मिलकर न...