Friday, December 27, 2019

अमीरी का शार्टकट रास्ता बना जुर्म: हथियारों के बल पर लूटपाट

पुलिस ने धर दबोचा तीन सदस्यों का गैंग 
लुधियाना: 26 दिसम्बर 2019: (लुधियाना स्क्रीन ब्यूरो)::
ग्लैमर की दुनिया देखकर मन चाहता है उसी तरह जीना लेकिन उसके लिये चाहिये बहुत सा पैसा और पैसा कमाना आसान कब था? उसे लिए करनी पडती है बहुत सी मेहनत। यह मेहनत भी कई बार पुश्तों तक चलती है। बहुत से अमीर घराने इसकी मिसाल हैं। लेकिन फ़िल्में देख कर अमीर बनने के चाहवान मेहनत को तो देखते ही नहीं और देखते हैं सिर्फ अमीरों का ग्लैमर। इसी ग्लैमर  ज़िंदगी को जीने की चाह उन्हें अक्सर ले जाती है जुर्म के रास्ते पर।  कुछ इसी तरह की कहानी निकलती है उन गिरोहों से जो जुर्म करते अक्सर पकड़े जाते हैं। ताज़ा मामला सामने आया है जमालपुर लुधियाना का। 
ताज़ा मामले में हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को थाना जमालपुर पुलिस ने वारदात के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल व दात बरामद हुआ है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में क्या क्या सामने आता है इसका पता  भी जल्द लग जायेगा। 
इस मामले में मीडिया को एएसआइ परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान गांव झाबेवाल निवासी परमवीर सिंह, रणवीर सिंह व पवन कुमार के रूप में हुई है। रणवीर मूल रूप से बिहार के लखी सराए तथा पवन झारखंड के रांची का रहने वाला है। बुधवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर गांव जंडियाली के पास की गई नाकाबंदी के दौरान तीनों काे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांव जंडियाली निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस का एक्शन भी शुरू हो गया। 
पुलिस को अपने बयान में सुनील कुमार ने बताया कि वो बुड्ढेवाल स्थित प्राइम स्टील में काम करता है। बुधवार रात साढ़े नौ बजे वह काम से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। बुड्ढेवाल रोड सरदार ढाबे से कुछ पहले ही सिल्वर कलर के मोटरसाइकिल नंबर पीबी 10 एफक्यू 7443 पर आए तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। उसे दातर दिखाकर आरोपितों ने उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल लूटा और फरार हो गए। तीनों आपस में एक-दूसरे का नाम लेकर बुला रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी समय नाकाबंदी करवाई और कुछ ही समय बाद मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। परमवीर ने कहा कि तीनों आरोपित फोकल प्वाइंट इलाके में कई वारदातें कर चुके हैं। दिलचस्प दुखद बात है कि पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद जुर्म बढ़ता ही जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

तेज़ी से बढ़ रहा पंजाब में भाजपा का दायरा, क्षेत्र और निशाने

Received on Saturday 4th October 2025 at 13:48 Regarding Students of Agriculture  एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन पंजाब के छात्रों से मिलकर न...