Sunday, March 10, 2024

लुधियाना पुलिस>पेंडिंग मामले निपटाने के लिए विशेष कैंप

Sunday 10th March 2024 at 19:57 PM

3782 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया


लुधियाना
: 10 मार्च 2024: (मीडिया  लिंक//लुधियाना स्क्रीन डेस्क ):: 

काम का बोझ, स्टाफ की कमी, डियूटी की बहुतात और बहुत से दुसरे झमेलों के चलते पुलिस विभाग का काम अक्सर ही बहुत बढ़ जाता है। इस बढ़ते हुए काम के कारण आम लोगों के बहुत से काम भी पेंडिंग होने लगते हैं जिस से पुलिस का काम भी बढ़ने लगता है। लुधियाना पुलिस ने पेंडिंग पड़े इस काम के बोझ को हटाने के मकसद से विशेष कैंप भी आयोजित किए हैं। 

लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाकर आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस तरह लंबित मामलों को निपटाने से जहां पंजाब पुलिस का पेंडिंग कामों का बोझ कम हुआ वहीं आम लोगों को भी  काफी राहत मिली है। 

श्री कुलदीप सिंह चहल आईपीएस, माननीय पुलिस आयुक्त लुधियाना द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, आवेदनों के निपटान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आज 10 मार्च 2024 को पुलिस आयुक्तालय लुधियाना के तहत सभी पुलिस स्टेशनों में विशेष शिविरों की व्यवस्था की गई। याचिकाकर्ता बड़ी संख्या में इन विशेष शिविरों में पहुंचे और पुलिस की इस पहल का अच्छा रेस्पांस दिया। 

इन विशेष शिविरों में पहुंचे याचिकाकर्ताओं को उनके मामले से जुड़ी सारी जानकारी भी तुरंत और विस्तार से मिली। संबंधित पुलिस अधिकारियों ने भी इन शिविरों में पूरी सक्रियता दिखाई और लोगों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए सभी प्रासंगिक कदम भी उठाए। लोगों के सवालों को पूरे ध्यान से सुना गया। किसी का सवाल या विवाद छोटा था तो किसी का सवाल ज्यादा बड़ा और उलझा हुआ था, लेकिन अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में इस काम के लिए पहुंचे अधिकारियों ने इन अनुरोधों के अनुसार दोनों पक्षों को बुलाया और दोनों पक्षों की बात बहुत  ध्यान से सुनी। इस प्रकार 3782 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

माननीय पुलिस आयुक्त, लुधियाना ने कहा कि पड़ताल के तहत जो आवेदन लंबित हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द निपटाया जाएगा और इस तरह के विशेष शिविर अब भी जारी रहेंगे ताकि लोगों की सुविधा के लिए केवल मौके पर ही आवेदनों का निपटारा किया जा सके। जनता। ।

No comments:

Post a Comment

तेज़ी से बढ़ रहा पंजाब में भाजपा का दायरा, क्षेत्र और निशाने

Received on Saturday 4th October 2025 at 13:48 Regarding Students of Agriculture  एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन पंजाब के छात्रों से मिलकर न...