WhatsApp on 30th March 2025 at 21:02 Regarding Welfare Team Election
मनिंदर सिंह भाटिया बने संगठन के महासचिव
लुधियाना के बस स्टैंड वाली साईड से अगर भारत नगर चौंक पार कर के सिधवां बेट की तरफ जाओ तो रस्ते में एक इलाका आता है ऋषि नगर जी छोटे हैबोवाल का ही एक हिस्सा है। इसी के साथ सटा हुआ है ऋषि एन्क्लेव। ये सभी इलाके बहुत तेज़ी से विकसित होते जा रहे हैं। रिहायशी इलाकों के साथ साथ बड़े बड़े कारोबारी संस्थान भी इसी तरफ आ रहे हैं। कुल मिला कर यह लुधियाना का एक नया पॉश इलाका बनता जा रहा है।
ऋषि एन्क्लेव में रहने वाले नागरिकों ने एक नई एसोसिएशन का भी गठन किया है जो ऋषि एन्क्लेव वेलफेयर सोसायटी के नाम से काम करती है। इस एन्क्लेव के जनजीवन को खूबसूरत बनाना। लोगों की जानमाल की सुरक्षा के प्रबंधों पर नज़र रखना भी इस संगठन की प्राथमिकता रहता है।
इस सरे प्रबंधन को सुचारू रूप से चलने के लिए जो नई कमेटी बनाई गई है उसमें जसपाल सिंह-प्रधान और बी के अरोड़ा को उपाध्यक्ष और मनिंदर सिंह भाटिया को महासचिव बनाया गया है। संजय लूथरा को वित्त सचिव बनाया गया है और रमिंदर हांडा रोमी को संयुक्त सचिव बनाया गया है। सर्वसम्मति से बनी यह कमेटी इस इलाके के लोगों की भलाई का पूरा ध्यान रखेगी।