Received on Saturday 4th October 2025 at 13:48 Regarding Students of Agriculture
एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन पंजाब के छात्रों से मिलकर नई पहल
भाजपा शिष्टमंडल ने छात्रों से मिलकर दिया साथ देने का आश्वासन
एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब के छात्रों से मिलकर अब पंजाब में एक नई शुरुआत हो चुकी है। इसकी घोषणा की है पंजाब भाजपा शिष्टमंडल ने। इन छात्रों का साथ देने का आश्वासन दिया है भाजपा नेताओं ने। इस मकसद के लिए भाजपा नेता विशेष तौर पर समय निकाल कर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी तक भी गए। उनकी तस्वीरें भी यहां दी गई हैं।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी, एमएससी और बीएससी कृषि के छात्रों द्वारा पीएयू के गेट नंबर एक पर लगाए गए अनिश्चितकालीन धरने पर भाजपा का एक शिष्टमंडल पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन की अध्यक्षता में एग्रीक्लचर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ पंजाब के छात्रों से मिला और उनकी मांगों के बारे में विस्तार से जाना। गौरतलब है कि श्री सरीन पंजाब भाजपा के ऐसे नेता हैं जो आम तौर पर हर संकट के समय समय स्वयं लोगों के पास पहुँच जाते हैं हुए उनका दुःख बांटते हैं। पी ए यू में वह छात्रों की मुश्किलों का पता लगाने के लिए विशेष तौर पर आए।
इस मौके पर छात्र नेताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सरीन को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के छात्रों से वादा किया था कि सत्ता में आने पर वे गांवों में कृषि मास्टरों की नियुक्ति करेंगे और कृषि विभाग में रिक्त पदों को भरेंगे, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी वे पद नहीं भरे गए हैं। इसलिए कृषि डिग्रीधारी पंजाब के बेरोजगार बेटे-बेटियों ने पंजाब सरकार के विरोध में ये धरना लगाया है कि डूबते पंजाब के किसानों को बचाने के लिए कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, बागवानी विभाग, मार्कफेड, पनसीड और अन्य संबंधित विभागों के रिक्त पदों को पंजाब सरकार तुरंत भरे।
इन सभी मुद्दों और मांगों को सुन कर भाजपा के वरिष्ठ और कर्मठ नेता अनिल सरीन ने उनको आश्वासन दिया कि भाजपा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनकी मांगों को लेकर भाजपा पूरा प्रयास करेगी और सरकार पर पूरा दवाब बना कर उनकी मांगों का हल निकालने का हर संभव प्रयास करेगी। भाजपा एग्रीकल्चर छात्रों को उनका हक दिलवाकर ही रहेगी।
छात्रों की ओर से अनिल सरीन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, उपाध्यक्ष मनीष चोपड़ा लक्की आदि मौजूद रहे। लगता है भगवा छात्र शक्ति पंजाब में भी फिर से उदय हो चुकी है। जल्द ही सामने आएँगे इस बुलंदी के परिणाम भी।

